विद्यालय की चाहरदिवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की जांच की मांग
विष्णुगढ़ : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नरकी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, झरनाडीह में चल रहे चाहरदिवारी निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त को आवेदन सौंपा है। यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी की बिल्डिंग योजना के तहत कराया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में तय मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। मानक के अनुसार चिमनी भट्टा की ईंट का उपयोग किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बजाय घटिया गुणवत्ता वाली बांग्ला भट्टा की ईंट लगाई जा रही है। इसके अलावा सीमेंट, बालू सहित अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में कई बार निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को शिकायत की गई, लेकिन ठेकेदार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से युद्ध स्तर पर काम कर जल्दबाजी में निर्माण पूरा करने में जुटा है।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को भी फोन के माध्यम से कार्य में हो रही अनियमितताओं की जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठाए गए। इससे ग्रामीणों में ठेकेदार और संबंधित अभियंताओं की मिलीभगत की आशंका गहराती जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस अनियमितता को लेकर पूर्व में भी कई अखबारों में खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अंततः ग्रामीणों ने उपायुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप कराने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामीण जनता की ओर से प्रदीप कुमार रवि एवं कुलदीप रविदास के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त कार्यालय को सौंपा गया है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर कब और क्या कार्रवाई करता है।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.