क्या 2029 तक भारत बन जाएगा हिन्दू राष्ट्र ?
अपनी पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर ने लोगों को सात संकल्प दिलाने की बात कही है--
पहला संकल्प- यमुना की शुद्धि, जिससे यमुना का जल निर्मल तरीके से बहे और बांके बिहारी स्नान कर सकें
दूसरा संकल्प- ब्रज धाम पूर्व स्वरूप में रहे, ब्रज की रज सुरक्षित रहे, ब्रज के मंदिर सुरक्षित रहें.
तीसरा संकल्प- सामाजिक समरसता स्थापित हो.
चौथा संकल्प- भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो.
पांचवां संकल्प- तलवारों की नहीं, विचारों की क्रांति
छठवां संकल्प- लव जिहाद बंद हो.
सातवां संकल्प- गौ माता राष्ट्र माता हों और गो अभ्यारण्य बनाया जाए.


No Previous Comments found.