IndiGo में बड़ी गड़बड़ी! सैकड़ों फ्लाइट्स क्यों कैंसिल? पूरा सच सामने आया
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo, जिसने भारत के एविएशन मार्केट का लगभग 60 फीसदी हिस्सा अपने कब्जे में रखा है, उसने खुद ही अपनी उड़ानों को संकट में डाल दिया है! हज़ारों यात्री फंसे, सैकड़ों उड़ानें कैंसिल, और ऑपरेशनल कैओस का आलम — लेकिन असली वजह मौसम या भीड़ नहीं… यह पूरी IndiGo की अपनी चालाकी और तैयारी में भारी चूक है।इस पूरी क्राइसिस में सबसे बड़ी दिक्कत है क्रू की भारी कमी। नवंबर से लागू नए Flight Duty Time Limitation नियम ने पायलट और केबिन क्रू के उड़ान घंटे कम कर दिए। IndiGo ने समय पर अपने रोस्टर अपडेट नहीं किए, और परिणाम यह हुआ कि कई फ्लाइट्स कानूनी तौर पर उड़ाने के लिए क्रू न होने की वजह से कैंसिल हो गईं।

No Previous Comments found.