इटावा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन

इटावा : महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता को लेकर आज डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज, इटावा में एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय नारायण राय, थानाध्यक्ष सिविल लाइन्स  सुनील कुमार, विद्यालय प्रबंधक श्री राम नरेश यादव एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज एम.एस. द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।सेमिनार के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग और अन्य साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान का लक्ष्य नारी सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और जागरूकता को बढ़ावा देना है।” उन्होंने यह भी अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें या राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।कार्यक्रम में थानाध्यक्ष  सुनील कुमार के साथ निरीक्षक राजा दुबे, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, विजय सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं महिला कांस्टेबल सीमा यादव उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, महिला सहायता नंबर 181 एवं साइबर क्राइम नंबर 1930 की विस्तृत जानकारी दी तथा मिशन शक्ति संबंधी पंपलेट वितरित किए।सेमिनार के अंत में छात्र-छात्राओं ने न केवल सवाल पूछे बल्कि साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए जागरूक नागरिक बनने का संकल्प भी।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.