तहसील दिवस पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुनी जनता की फरियादें, समस्याओं का मिलेगा जल्द समाधान

इटावा : तहसील जसवंतनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिले के मुख्य संचालक, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनता की समस्याओं को बड़े ध्यान और संवेदनशीलता से सुना। इस संयुक्त पहल का उद्देश्य है फरियादियों की हर समस्या का निष्पक्ष और न्यायोचित समाधान सुनिश्चित करना।कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशन में समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों का त्वरित निपटारा प्राथमिकता होगी, ताकि विकास और जनसुविधाओं में लोच बनी रहे।यह आयोजन जनता और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम साबित हुआ, जिससे विश्वास बढ़ा कि हर व्यक्ति की आवाज़ शासन तक पहुंचेगी और उसका समाधान होगा। इटावा में इस तरह के कदम विशेष रूप से सराहनीय माने जा रहे हैं, जो प्रशासन की जनता के प्रति जवाबदेही और सेवा भाव को दर्शाते हैं।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.