किशनपोल जोन में नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण जारी दुकान नंबर B-7, पावर हाउस रोड,जयपुर पर तीन दुकानों का अवैध निर्माण

जयपुर : राजधानी जयपुर के किशनपोल जोन क्षेत्र में नगर निगम हेरिटेज अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दुकान नंबर B-7, पावर हाउस रोड, किशनपोल बाजार जयपुर स्थित परिसर में तीन दुकानों का अवैध निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त निर्माण बिना स्वीकृति के किया जा रहा है और नगर निगम हेरिटेज के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में नगर निगम हेरिटेज किशनपोल जोन के उपायुक्त दिलीप बम्बानी, जईएन विजेंद्र मीणा तथा बाबू राजवीर खोरवाल की मिलीभगत बताई जा रही है। निर्माणकर्ता सत्यनारायण कुमावत, जो “हिन्दुस्तान ग्लासेज़” के मालिक हैं, ने स्वयं यह स्वीकार किया कि “हमारी बात नगर निगम के अधिकारियों से हो चुकी है।” इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि संबंधित अधिकारियों की जानकारी और सहमति से यह अवैध निर्माण जारी है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों तथा निर्माणकर्ता के विरुद्ध राजस्थान नगर निगम अधिनियम, 2009 की धारा 194 एवं 195 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर : विजयभवानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.