एसएमएस अस्पताल में अवैध पार्किंग का बड़ा खुलासा जल्द!
जयपुर - जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले 11 महीनों से बिना टेंडर के चल रही है अवैध पार्किंग। सबसे हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी ही नहीं — या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? जब इस मामले में अस्पताल प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा, “आप सुपरिंटेंडेंट से बात करें।” सुपरिंटेंडेंट से बात करने पर उन्होंने कहा, “मुझे कुछ नहीं पता, आप डॉक्टर बी.एल. मीणा से बात करें।” वहीं डॉ. बी.एल. मीणा ने साफ कहा कि “यह पार्किंग अस्पताल प्रशासन ही चला रहा है।” अब बड़ा सवाल — अगर प्रशासन ही पार्किंग चला रहा है, तो 2 गुना वसूली की जा रही रकम आखिर जा कहां रही है? इस अवैध वसूली पर जल्द होगा बड़ा खुलासा — जुड़े रहिए हमारे साथ!
रिपोर्टर - विजयभवानी
No Previous Comments found.