स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह

जैसलमेर : विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत म्याजलार सरपंच श्रीमती गीता कंवर जी को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण न केवल उनकी जनसेवा के प्रति समर्पण, बल्कि ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका का राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान है।

श्रीमती गीता कंवर जी ने सीमावर्ती क्षेत्र की सरपंच होने के नाते BSF के साथ समन्वय बनाते हुए ग्रामीण सहभागिता से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का सराहनीय कार्य किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई है। मैं उन्हें इस गरिमामयी अवसर के लिए हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। यह सम्मान सम्पूर्ण जैसलमेर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। जिला संवाददाता भोमसिंह जैसलमेर।

रिपोर्टर : भोमा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.