सेक्टर में कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी दुकानों को सील किया

जालंधर : नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि के कार्यभार संभालते ही निगम का बिल्डिंग विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने अवैध इमारतों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने अपने सेक्टर में कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई लंबा पिंड रोड पर अर्जुन नगर लधेवाल इलाके में ग्रीन काउंटी के सामने और गुलमोहर सिटी के पीछे की तरफ की गई है। जानकारी के अनुसार, इन जगहों पर लंबे समय से बिना नक्शा पास कराए कई दुकानें बनी हुई थीं। अब डीलर इन दुकानों को आगे बेचने की कोशिश कर रहे थे। जिसके चलते नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया है।
रिपोर्टर : प्रभाकर
No Previous Comments found.