लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करें

जशपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री नेहरू सोनी ने जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी साथियों का आह्वान किया है कि विश्व के सबसे बड़े देश भारत के लोकतंत्र की मजबूती के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव,2025 के महायज्ञ में अपने इष्ट मित्रों और परिवारजनों के साथ आहूति दें,उन्होंने मतदान के महत्व को बताते हुए अपील की है कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगण महान देश भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष और निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करें और अपने परिजन और अधीनस्थ कर्मचारियों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष श्री भुवनेश सूर्यवंशी ने दी।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.