कुनकुरी में मोहर्रम के मातमी जुलूस पर भारतीय मिसाईल का अनोखा प्रदर्शन

जशपुर :  में मोहर्रम त्योहार को लेकर सभी प्रमुख अखाड़े से ताजिया और जुलूस निकाली गई। जिसमें या अली के नारे गूंज रहे थे। जुलूस को लेकर कुनकुरी पुलिस प्रशासन सक्रिय थेे, जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों में भाईचारा देखा गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बुनियादी इमाम बाड़ा के सदर रूफी खान ने बताया कुनकुरी में 05 ताजिया जुलूस की टोली निकाली जाती है और सभी बुनियादी इमामबाड़ा में एकत्रित होने के बाद ताजिया जुलूस के साथ नगर भ्रमण किया जाता है। 

आपको बता दें कि कुनकुरी में इस बार मोहर्रम के मातमी जुलूस में भारतीय सैन्य शक्ति का जमकर प्रदर्शन हुआ, जहां आजाद मोहल्ला के लोगों ने भारतीय मिसाईल का एक नया मॉडल झांकी के रूप में तैयार किया और ताजिया जुलूस के साथ निकाला, साथ ही जुलूस में इसी मिसाईल से नगर भ्रमण में चौक चौराहों पर आतिशबाजी किया, जिसका नजारा देखने लायक था। 

इस दौरान फिरोज खान अधिवक्ता एवं बुनियादी इमाम बाड़ा के संरक्षक ने बताया कि इस मिसाईल का उद्देश्य पूरी दुनिया को हिन्दुस्तान की ताकत का संदेश देना है। और सरहद पर दुश्मनों से लड़ने वाले हिंदुस्तानी फौज का हौसला अफजाई करना है। चूंकि हिंदुस्तान ताकतवर देशों में से एक है। इसी के साथ जगह - जगह पर खेल का प्रदर्शन भी किया गया। वहीं जुलूस निकालने के दौरान झमाझम बारिश ने 03 घंटे तक जुलूस रोककर कार्यक्रम को फीका कर दिया। दोपहर से ही शहर में बिजली कटौती की गई थी जिससे नगवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी एवं थाना प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा, जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहा और कार्यक्रम को सफल बनाया।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.