कुनकुरी नगर पंचायत में परिसीमन की बैठक हुई संपन्न, विकास कार्यों को मिली प्राथमिकता

कुनकुरी :   कुनकुरी नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को परिसीमन एवं कार्य योजना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष दीपक केरकेट्टा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ), पार्षदगण एवं नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में नगर के विभिन्न विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं और आवश्यकताओं को सामने रखते हुए सुझाव दिए। वहीं अधिकारियों ने नगर की वर्तमान स्थिति और कार्यों की प्रगति की जानकारी साझा की।

बैठक के दौरान आपसी सहमति से कई प्रस्ताव रखे गए, जिनमें स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाना, सड़क मरम्मत, नाली-नाला निर्माण, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, बाजार क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने कहा कि –

"नगर के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी कार्य योजनाओं को पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर की जनता की अपेक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। बैठक का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और सभी पार्षदों ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर सहयोग देने की सहमति जताई।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.