हर्षिता सिंह ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं

जौनपुर : जौनपुर के शाहगंज में नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्र स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप जीतने वाली हर्षिता सिंह को सम्मानित किया । इस मौके पर हर्षिता सिंह ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उन्हें दांव पेंच सिखाया । अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि सातवें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली हर्षिता सिंह को संस्था ने "वुमन ऑफ वर्थ" कार्यक्रम के तहत सम्मानित करने का निर्णय लिया । कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने उन्हें सम्मान पत्र सौंपा और अध्यक्ष दीपा सेठ ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर हर्षिता सिंह ने कहा कि सभी लड़कियों को आत्मरक्षा का तरीका सीखना चाहिए । ताइक्वांडो इस क्षेत्र में अच्छा विकल्प है । उन्होंने कहा कि अपनी रक्षा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है । इस मौके पर हर्षिता ने विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीक बताई और उन्हें ताइक्वांडो के दांव पेंच भी सिखाए । ताइक्वांडो के बारे में जानने और तकनीकी सीखने वाली छात्राओं ने जमकर अभ्यास किया ।
रिपोर्टर : दीपक सिंह
No Previous Comments found.