पंचकोशी पदयात्रा में मालवा,निमाड़ के हजारो श्रद्धालुओं लिया हिस्सा

झाबुआ : धार झाबुआ जिले की प्रसिद्ध पांच दिवसीय माँ माही माता पंचकोशी पदयात्रा शनिवार को सुबह धार जिले की सरदारपुर तहसील के श्री बलदेव हनुमानजी मंदिर माही तट से प्रारंभ हुई । जहाँ से पंचकोशी यात्रा का पहला पढ़ाव माही मां के उद्गम स्थल ग्राम मिंडा पहुँची ।आपको बता दे की यात्रा में मालवा,निमाड़ सहित कई अन्य राज्यो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । यात्रा का टिमाइची में सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत कर समस्त श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार करवाया गया । उक्त यात्रा झाबुआ जिले के अति प्राचीन श्रंगेश्वर महादेव धाम पर दस फ़रवरी को पहुँची जहाँ यात्रियों ने हजारो की संख्या में एक जुट होकर माही नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाई । पदयात्रा में यात्री भजनों पर नाचते झूमते और भगवान के जयकारे लगाते नजर आए । यात्रा क़रीब 5 किलोमिटर लंबी नजर आई जिसमे बच्चे बुड़े माताएँ बहने बड़ी संख्या में शामिल है । 11 फ़रवरी को सुबह पदयात्रा झकनावदा पहुँची जहाँ शिक्षक हेमेन्द्र कुमार जोशी,राधेश्याम बैरागी,हरीश मकवाना,जीवन बैरागी,कमलेश पड़ियार,नयन राठौड़ आदि ने यात्रियों को चाय व पोहे का वितरण किया ।पंचकोशी पद यात्रा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मंडलोई ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारे सरदारपुर से यह पंचकोशी यात्रा 28 वर्षो से लगातार जारी है । उक्त यात्रा में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है । व यह यात्रा प्रतिवर्ष मैया की कृपा से निर्विघ्न सम्पन्न हो रही है । इस के साथ ही बताया कि इस यात्रा का समापन पाँच दिनों में 135 किलोमीटर का सफ़र तय कर पुनः सरदारपुर माही तट पहुंचेगी जहाँ यात्रा का समापन होगा । यात्रा में डी जे व रथ में मातारानी को बिराजमान कर पंचकोशी परिक्रमा करवाई जा रही हैं ।
यह रहे चाय के लाभार्थी
इस अवसर पर चाय के मुख्य लाभार्थी हेमेन्द्र जोशी,हरिराम पडियार,मनोहर सिंह सेमलिया,राधेश्याम बैरागी,संजय व्यास,फ़क़ीरचंद माली,श्रेणिक कोठारी,जितेंद्र राठौड़,राजेश कांसवा,गौरव अग्रवाल,हरीश सोनी,शांतिलाल सोलंकी,किशोर माली,दिलीप सोलंकी,रवि सिंदड़ा रहे ।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.