गेहूँ तुलाई कर सड़क पर जमा की गई कट्टियों से आम रास्ता हो रहा बाधित, राहगीर वाहन चालक परेशान

झाबुआ : नगर के आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा पर किसानों के गेंहु तूलाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन गेहूं उपार्जन केन्द्र का परिसर छोटा होने से यहां खरीदी हुई गेंहू कट्टिया नगर के मुख्य आवागमन के लिए काफ़ी परेशानी खड़ी कर रही है । गेंहू उपार्जन केन्द्र नगर में मुख्य तिराहें पर स्थित होने से यहां से चार पहिया दो पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी होती नजर आ रही है । गेंहू उपार्जन केन्द्र संचालक द्वारा जगह के अभाव में सड़क तक कट्टिया जमा दी गई। जिससे पूरी तरह अवागमन बाधित हो गय । वही संचालक से बात करने पर उन्होंने बताया कि गेंहू की बंपर आवक हो रही है अब तक कुल ३२०० क्विंटल गेंहू तुल चुका है लेकिन परिवहन नहीं होने से माल हमको सड़क पर जमाना पड़ा। वही कुल ४०७ किसानों के पंजीयन हुए है । जिसमे से अभी और भी किसानों के गेंहू तुलना बाकी व परिवहन नहीं होने से सड़क पर माल जमा हुआ है ।
किसान परेशान यह जमा माल परिवहन नहीं होने एवं जगह की समस्या होने से किसान परेशान है घंटों लाइन में खड़े होकर परेशान होना पड़ रहा है ।किसान ठाकुर भूपेंद्र सिंह राठौर सेमलिया।सड़क पर गेंहू की बोरिया जमी होने से लंबा घूम कर आना जाना करना पड़ रहा हमारे आने जाने के लिए नगर का सुगम मार्ग यही है लेकिन इस मार्ग पर गेंहू की बोरिया जमी होने से हमको लंबा घूमकर आना जाना पड़ रहा है । व्यवस्था में सुधार होना चाहिए ।लक्ष्मण-शांतिलाल बर्फा ,झकनावदा परिवहन व्यवस्था व लेबर का अभाव था परिवहन व्यवस्था व अंचल में शादी समारोह की वजह से लेबर के अभाव में माल नहीं उठा था । आज हमारे द्वारा एक गाड़ी भेज कर माल उठाया जाएगा। परिवहन अधिकारी अमित गौंड ।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.