सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 6 अक्टूबर को होगा विशाल कवि सम्मेलन आयोजित

कोटा : सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित गरबे के अंतिम दिन महाआरती का लाभ श्रेणिक कोठारी,राजेश कांसवा, नारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,अर्जुन राठौड़,लक्की राठौड़ आदि द्वारा लिया गया। गरबे में अंतिम दिन माताओं - बहनों ने जमकर गरबा नृत्य किया। तो वहीं गरबे में अपने अपने समूह बनाकर एक से बढ़कर एक ताल में गरबा हुआ। गरबे में बुजुर्गों का किया सम्मान नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावदा द्वारा नगर के बुजुर्गों को पंडाल में आमंत्रित कर उनका साल ओढ़कर, पुष्पमालुओं से स्वागत किया। ओर उनका आशीर्वाद लिया। जिसमें जसकरण मन्नालाल कोठारी,शोभगमल कोठारी,ज्ञानमल भांगू, नाथूलाल माली,कालूराम चोयल,मोहनलाल माली,शांतिलाल मिस्त्री,बाबूलाल व्यास,कनकमल कोठारी,नारायण चोयल,मांगीलाल राठौड़, शंभुलाल राठौड़,रामनारायण राठौड़,अनोखीलाल मिस्त्री,कालू भाभर का सम्मान किया गया। गायक गायिका और वादकों का किया गया सम्मान नवरात्रि के अंतिम दिन नव दिवसीय गरबे की प्रस्तुतियां देने वाले गायक काठमांडू गायिका पप्रिया वैष्णव दसई के साथ साथ वाद्ययंत्र वादकों का भी सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया।  किया गया पुरस्कार वितरण नव दिवसीय गरबे नृत्य करने वाली बहनों को उपस्थित अतिथि नरेंद्र कोठारी,श्रेणिक कोठारी,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, परीक्षित सिंह राठौर सहित सभी उपस्थित जनों द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए।  बाद महाआरती उतारी गई एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।नव दिवसीय आयोजन में इनका रहा सराहनीय योगदान कवि सम्मेलन के मुख्य लाभार्थी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,नगर सेठ नरेंद्र कोठारी, वरिष्ठ समाज सेवी श्रेणिक कोठारी, समाज सेवी प्रदीप पालरेचा,नारायण पटेल,अभिषेक जोशी रहेंगे। इस के साथ ही गरबे में राजेंद्र मिस्त्री,दुर्गेश लौहार,श्रेयांश वोहरा,शुभम् कोटड़िया,आर्यन मिस्त्री,प्रदीप बोराणा,ऋषि प्रजापत,रौनक भानपुरिया,कुणाल कांसवा,दयाराम प्रजापत,मनीष प्रजापत,मनीष कुमट,संजय व्यास,हरीश राठौड़, पीयूष राठौड़, एफ सी माली,पंकज राठौड,नारायण प्रजापत,सुनील मेड़ा,नारायण राठौड़ (पान वाला),दामोदर पड़ियार,महेश भांगू, पृथ्वीराज चौहान, ऋषभ कोटड़िया,हेमेंद्र राठौड़,शुभम् राठौड़,लक्की राठौड़,कमलेश पडियार,धीरज चोयल,गौरव अग्रवाल,रौनक माली,गोपाल सोनी,गोपाल मिस्त्री (गौरी पान),नमन पालरेचा,हितेश राठौड़,गोलू पंवार,धर्मेंद्र मिस्त्री,विनायक बैरागी,विनोद भानेज,विकास जोशी,महेंद्र प्रजापत,अंकित प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा। 6 अक्टूबर को आयोजित होगा अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन आयोजित सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावदा के तत्वाधान में 6 अक्टूबर सोमवार को छात्रावास ग्राउंड में अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें आयोजन का संचालन कवि रत्न सुरेंद्र सन्नाटा, कुलदीप रंगीला (लाफ्टर हास्य देवास), राणा राजस्थानी (हास्य वाह वाह फेम), सबीहा असर (गीत गजल भोपाल), अशोक कुमार शर्मा (ओज जयपुर), वीरेंद्र मोदी (गीतकार झाबुआ) मुख्य रूप से आपको हंसाने गुदगुदाने आ रहे है। आयोजन रात्रि 8 बजे प्रारंभ किया जाएगा। आयोजक समिति ने समस्त श्रोताओं से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कवि सम्मेलन को सफल बनावे।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.