मातमी धुनो के साथ इमाम हुसैन की याद में निकाले ताजिये काली सिंध नदी में कर्बला

झालावाड़ : बकानी में हजरत इमाम हुसैन की याद मे निकाले ताजिये शहर काजी के मुकाम से मुहर्रम (ताजिये)उठायें गये जो मातमी धुनो के साथ मेन बाजार पहुँचे जहाँ पर अखाड़े में छोटे बच्चे सहित नौजवानो ने हेरत अंगेज अखाड़े के करतब दिखाएं या अली या हुसैन के नारों सेव जगह जगह सरबत की छलील, शीतल जल अलीम तब्बर रुक तक्सीम किया वहीचार मुकामी ताजियो को मातमी धुनो के साथ कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग मेन बाजार अस्पताल रोड पीपली चौराहे से होते हुऐ सायंकाल रेपला पहुँचे जहाँ से करबला काली सिंह नदी मे ठन्डे किये गये इस मोके पर पुलिस एंव प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.