59 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह मनाया

बकानी : 8 सितंबर  सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय करलगांव में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गहलोत ने ,कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि बकानी तहसीलदार बलराम जी मीणा ,विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार मीणा सीबीईओ कार्यालय से पधारे आरपी रामनिवास मीणा ,बनवारी लाल मेहर NILP ब्लॉक समन्वयक आदित्य आचार्य रहें कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ,इसके इसके बाद स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत तिलक माल्यार्पण के साथ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराम जी मीणा तहसीलदार बकानी ने बच्चों को साक्षरता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव और कस्बे का नाम रोशन करने की बात कही। ब्लॉक आरपी रामनिवास जी मीणा ने शिक्षा को आज के युग की महत्वपूर्ण कड़ी बताया इसके बिना मानव जीवन अधूरा है बच्चों को निरंतर शिक्षा प्राप्त करते रहना चाहिए । सीबीईओ नरेंद्र कुमार गहलोत ने छात्र व सभी शिक्षकों से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने ब्लॉक को जिले में आगे बढ़ाने की बात कही व उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में उच्च योग्यता धारी शिक्षक कार्यरत हैं अतः सभी बच्चे अगर ध्यान से पढ़ें तो कम  संसाधन में भी वे  अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं । इसके बाद बकानी ब्लॉक के 5 ग्राम पंचायत देवनगर, करलगांव, झिझनिया, मोडी व रिझाेंन से  पधारे नव साक्षर व स्वयं सेवी को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया।  

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.