अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान,लोकतंत्र को दी नई ऊर्जा

झालावाड़ : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को मिनी सचिवालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं (शतायु मतदाताओं) को सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने शतायु मतदाताओं श्री नारायण लाल सुमन व प्यारेलाल सुमन को माला पहनाकर एवं राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर की ओर से प्राप्त प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ मतदाताओं ने अपने जीवन के अमूल्य अनुभव और लंबे समय तक मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के जरिए लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है। राठौड़ ने उपस्थित सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई और लोकतंत्र में अधिकाधिक भागीदारी का संकल्प दिलवाया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) अनुराग भार्गव ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के निर्देशानुसार प्रदेशभर में इस अवसर पर शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय शिक्षक, पटवारी, बीएलओ, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिलकर सम्मान कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं।
स्वीप अभियान के सह प्रभारी जीतमल नागर ने बताया कि समारोह के दौरान स्वीप गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक मतदान में अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। जिला प्रशासन की इस पहल से जहां शतायु मतदाताओं को सम्मान और गर्व का अनुभव हुआ, वहीं युवाओं और नए मतदाताओं को भी प्रेरणा मिली कि वे भी लोकतंत्र की इस महान परंपरा को आगे बढ़ाएं।
वरिष्ठ नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं का भी किया सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिले में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिक कृष्णमोहन देवडा व बकानी निवासी ओमप्रकाश को तथा योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान, राजमाता विजयाराजे सिंधिया शिक्षा संस्थान चौमहला, आस्था ग्रामीण विकास समिति बकानी एवं जय माता मानव कल्याण समिति कोटा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.