वृद्धजन दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

झालावाड़ : वृद्धजन दिवस पर निर्वाचन विभाग की तरफ से ऊंखली बूथ पर शतायु पार महिला मतदाता गीता बाई नाथ /राम प्रताप नाथ को 101 वर्ष की उम्र होने पर तिलक लगाकर, माला पहनकर, व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुपरवाइजर राय सिंह भील, बी एल ओ हेमराज लोधा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साधना शर्मा, आशा मोहनबाई ,सहायिका कृष्णा आदि उपस्थित रहे और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.