सांस्कृतिक संध्या के साथ बकानी कस्बे में होगा रावण का दहन

झालावाड़ : स्थानिक ग्राम पंचायत के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गुरुवार साइन कल 7:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या के साथ रावण का दहन विधि वत किया जाएगा इस अवसर पर भगवान श्री राम के विमान शोभायात्रा रावण दहन स्थल दशहरा मैदान पहुंचेगी रावण दहन स्थल पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन स्थानिक ग्राम पंचायत सरपंच अंकित बरे ठा के नेतृत्व में कालबेलिया एवं राजस्थानी फाग ग्रुप जोधपुर के तत्वाधान में सायः काल 7:00 बजे से ग्रुप के कलाकारों द्वारा  विशेष कालबेलिया सांस्कृतिक नृत्य के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सपेरा रमेश नाथ कालबेलिया एवं राजस्थानी फाग ग्रुप जोधपुर के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा रावण पुतला 55 फीट का रहेगा जिसमें विशेष आतिशबाजी भी  रहेगी जो कि दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी स्थानिक ग्राम पंचायत द्वारा रावण दहन स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधा ओं को अंतिम रूप प्रदान किया गया है।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.