सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में झालावाड़ प्रदेश में फिर से बना सिरमौर
झालावाड़ : आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को तत्परता से झालावाड़ जिला एक बार पुनः सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण के कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास द्वारा भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। जिला कलक्टर राठौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि सम्पूर्ण टीम झालावाड़ की तत्परता का परिणाम है। लेकिन अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि इस उपलब्धि को नियमित बनाए रखें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भी जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं के एन्युमरेशन फार्म डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके लिए भी संबंधित सभी कार्मिक बधाई के पात्र हैं।
जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में इसी प्रकार टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं में निरन्तर अच्छा कार्य करते हुए प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े समस्त कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न करें तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि ई-फाइल सिस्टम में फाइलों के निस्तारण में समय का विशेष ध्यान रखा जाए।
कोई सरकारी भवन या जमीन पट्टे से वंचित न रहे
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में स्थित कोई भी सरकारी भवन व जमीन पट्टे से वंचित न रहे। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी विभागों द्वारा पट्टों से वंचित भवनों व जमीनों की सूची तैयार कर ली गई है। जिला कलक्टर ने कहा कि जल्द से जल्द इन पट्टों के लिए संबंधित विभाग द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं राजस्व विभाग में आवेदन करें और पट्टा आवंटित करवाएं।
फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा की
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियेां के साथ उनके विभाग के अन्तर्गत संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं बजट घोषणाओं के कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, जलदाय, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, रसद, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.