10 दिसम्बर को गागरोन किले में पंच गौरव योजना के तहत आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता
झालावाड़ : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पंच गौरव योजनान्तर्गत 10 दिसम्बर को गागरोन दुर्ग परिसर में जिले के पंच गौरव के प्रचार-प्रसार हेतु राजकीय व निजी विद्यालयों के पांच हजार विद्यार्थियों की ‘‘गागरोन दुर्ग चित्रकला प्रतियोगिता’’ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि पंच गौरव के प्रचार-प्रसार एवं जिले में पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटन स्थलों की पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गागरोन दुर्ग में इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक नवाचार के रूप में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आमजन व बच्चों के माध्यम से गागरोन दुर्ग की विशेषताओं एवं इसकी भव्यता को जन-जन तक पहुंचाना है।
प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्य विभाजन के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर सबसे अहम बात विद्यार्थियों की सुरक्षा, उनके खान-पान, बैठने आदि की सुगम व्यवस्था है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम व एम्बुलैंस की व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिए।
वहीं आयोजन स्थल पर पुलिस, ट्रेफिक एवं परिवहन विभाग द्वारा पार्किंग व्यवस्था करने, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल व आयोजन स्थल पर कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था करने, जन सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद्, अल्पाहार के लिए जिला रसद अधिकारी को व्यवस्था करने सहित टेन्ट, लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि प्रतियोगिता में न केवल बच्चे बल्कि जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं आमजन भी अपनी चित्रकला के हुनर का प्रदर्शन कर भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जिले की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। बच्चों को चित्रकला हेतु शीट जिला प्रशासन के माध्यम से संबंधित विद्यालयों को प्रदान की जाएगी। साथ ही पेंसिल, रबर, वॉटर कलर, स्कैच पैन आदि सामग्री बच्चों को स्वयं साथ लानी होगी। आयोजन स्थल पर पंच गौरव (गागरोन, संतरा, सागवान, कोटा स्टोन एवं बॉस्केटबॉल) से संबंधित स्टॉल लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.