विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक सुरेश गुर्जर ने 1करोड़ 17 लाख के विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की
बकानी - क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर ने बकानी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु विधायकों से एक करोड सतरह लाख के विभिन्न विकास कार्यों की अनुशंसा की है इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आधार भुत सुविधाओं का विस्तार होगा प्रत्यक्ष फायदा आमजन का रहेगा अनुशंसित कार्यों में सामुदायिक टि न शेड इंटरलॉकिंग सड़क सामुदायिक भवन और पेयजल टंकी का निर्माण शामिल है इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई जिसमें सामाजिक धार्मिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा मजबूत होगा प्रमुख कार्य में गुरुकुल मॉल क्या खुर्द में पानी की टंकी का निर्माण और कानपुर राजकीय स्कूल में शामिल है इसके अतिरिक्त रिंछवा जेतपुरा राइफल गड़ागांव पिपलिया नगर मोर खेती शिव नगर ढाणी थोबड़िया खुर्द खेड़ा निपानिया गुजरात चिकली कुंजद चतरपुरा अकोदिया रेपाला धनोदी और रतनपुरा समेत कई गांव में सामुदायिक टीन शेड और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य प्रस्तावित है विधायक सुरेश गुर्जर ने अवगत कराया कि इन विकास कार्यों की स्वीकृति से विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं मजबूत होगी और ग्रामीण जनता को बेहतर लाभ मिलेगा उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र का सर्वज्ञ विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है
रिपोर्टर - रमेश शर्मा

No Previous Comments found.