आचार्य श्री धीरेंद्र जी शास्त्री के धार्मिक आयोजन में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

बकानी - जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने अवगत कराया की आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा ग्राम गुंडी थाना मोडक के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 22 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है झालावाड़ से आने वाले श्रद्धालु रामगंज मंडी पुलिया सुकेत से सातल खेड़ी होते हुए रामगंज मंडी खैराबाद बाईपास का प्रयोग करते हुए कथा स्थल ग्राम गुण्दी मोड़क पहुंचेंगे बुद्ध खान गांव रोड पर स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन सुसज्जित तरीके से पार्क करेंगे शेयरचैट टू रावतभाटा 08 नेशनल एक्सप्रेस व 4 से आने वाले श्रद्धालु चेचक से बुधखान होते हुए कथा स्थल ग्राम गुंणदी मोडक पहुंचेंगे भानपुरा मध्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालु गोयंदा चौराहा होते हुए गुलाम रे छुरिया ताल्यावाडी तूफान बंजारा की दुकानों के सामने वाले मार्ग का उपयोग करते हुए कथा स्थल ग्राम गुंण्दी मोडक पहुंचेंगे और कथा स्थल के पीछे बने हुए पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे नमापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु मुंडवा रामगंज मंडी खैराबाद होते हुए कथा स्थल ग्राम गुणदी मोड़क पहुंचेगे और कथा स्थल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन सुसज्जित तरिके से पार्क करेंगे भवानी मंडी छत्रपूरा चौराहा होकर आने वाले श्रद्धालु जुल्मी होते हुए अमरपुरा तिराहा कुंभकोट पार्श्वर माता चौराहा रामगंज मंडी खैराबाद से होते हुए कथा स्थल ग्राम गुणदी मोडक पहुंचेंगे और कथा स्थल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन सुसज्जित तरीके से पार्क करेंगे 
 

रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.