कुएं में युवक का पेर बंधा मिला शव हत्या की हुई आशंका प्रत्येक एंगल से पुलिस कर रही है जांच तफशिष

झालावाड़ : पंचायत समिति क्षेत्र बकानी अंतर्गत रिझोन गांव के समीप ब्रह्मपुरा गांव के कच्चे कुएं में युवक का पानी में तैरता हुआ  शव   मिलने से सनसनी फैली ग्राम वासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची करीब 3 दिन पुराना सॉन्ग पुलिस में बरामद किया 100 के सिर पर चोट के निशान नजर आए दोनों पैर धोती से बंधे हुए थे जिसके चलते पुलिस हत्या समेत हर एंगल से पूरे मामले की तफशीष कर रही है पुलिस थाना प्रभारी ने अवगत कराया की  झितापूरा निवासी शिवलाल लोधा उम्र 46 वर्ष  शुक्रवार शाम को किसी मेहमान के साथ घर से बाहर निकाला था उसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी रविवार को कुएं में शव होने की सूचना मिली गई मृतक का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा रटलाई थाना प्रभारी लोकेश कुमार मीणा ने अवगत करवाया कि ब्रह्मपुरा गांव के कुएं से चार दिन पुराना शव मिला झालावाड़ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.