जिला कलक्टर ने नगर वन में लगाए कल्प वृक्ष झालावाड़ की खुशहाली की कामना की

झालावाड़ : वन विभाग द्वारा ठण्डी झिरी विकसित किए जा रहे नगर वन में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा हरियालों राजस्थान अभियान के तहत झालावाड़ की खुशहाली की कामना करते हुए गुरूवार को कल्प वृक्ष के पौधे लगाए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के आधार पर कल्प वृक्ष लगाकर उससे कामना करने पर वे सदैव पूर्ण होती हैं। इसलिए झालावाड़ की धरती को सुरक्षित रखने, यहां पर हमेशा खुशहाली व हरियाली हो एवं कोई आपदा व संकट न आए इस कामना के साथ कल्प वृक्ष के दो पौधे जोड़े के रूप में लगाए गए हैं। इसके साथ ही नीम सहित अन्य पौधों का भी रोपण किया गया। इस दौरान इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा सहित वन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.