जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

झालावाड़ : जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालना में आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन कार्यकम, जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थानों को सशक्त बनाने हेतु जिला स्तरीय आमुखीकरण (एक दिवसीय) कार्यशाला सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभा भवन में आयोजित की गई।

कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन कार्यक्रम हेतु जिले में चयनित 207 ग्रामों में अंतिम छोर तक सेवा वितरण में तेजी लाने व जनजातीय विकास प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने तथा गेप फिलिंग हेतु संतृप्त स्तर तक प्रत्येक पात्र परिवार के व्यक्ति को समस्त विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस हेतु उक्त ग्रामों में सर्वे करवाकर पात्र परिवारों को सूचीबद्ध किया जाना है।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका के महत्वपूर्ण अंतराल को समाप्त करना है। प्रत्येक गांव में एक सरकारी संस्थान को आदि सेवा केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया जाना तथा आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य भविष्य में अनुसूचित जनजातियों के लिए चलने वाली विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग किया जाना एवं उस ग्राम में स्थित समस्त आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी, आदि साथी की प्रत्येक माह सेवा केन्द्र में बैठक किया जाना प्रस्तावित है।

कार्यशाला में अधिशाषी अभियन्ता बृजपाल सिंह, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुकेश कुमार गौड, प्रधानाचार्य शिवसिंह जाटव एवं डीपीओ चिकित्सा विभाग शैलेष शर्मा जिला मास्टर ट्रेनर के रूप में तथा लाईन विभाग के जिला स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.