कृषि उपज (गोंण) मंडी बकानी मूलभूत सुविधाओं से वंचित खरीफ फसल की आवक में कमी होने के साथ साथ ही भाव में भी कमी काश्तकार हैरान

बकानी :  कृषि उपज गोंण मंडी कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिला उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी मंडी परिसर में उपयुक्त  मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है व्यापारियों ने अवगत कराया की करीब 8 वर्ष पूर्व ही मंडी परिसर की सुविधाओं की मांग जिला उच्च अधिकारियों के सामने रखी गई परंतु आज तक भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो ने के साथ ही मंडी अधिकारी की कमी खल रही है मंडी कर्मचारियों के नाम पर ठेके पर अन्य व्यक्तियों को लगाया गया है मंडी परिसर की सड़क उखड़ चुकी है बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं परिसर में  पर्याप्त रोशनी नहीं है चौकीदारी के नाम पर बुजुर्ग कोई व्यक्ति को दैनिक मजदूरी के हिसाब से लगाया गया है 
 इन दोनों खरीफ फसल की पैदावार भी अतिवृष्टि के चलते पूर्ण रूप से बिगड़ चुकी है एक बीघा जमीन में मात्र 30 या 35 किलो सोयाबीन निकल रही है जो की ₹30 किलो से लेकर ₹40 प्रति किलो के भाव से बोली लगाई जा रही है मंडी में उपस्थित काश्तकारों ने अवगत कराया की फसल का लागत मूल्य एवं खरीफ फसल की मेहनत मजदूरी निकलना तो दूर फसल की कटाई एवं मशीन से निका लने का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है अब तो सरकार से फसल मुआवजा की आस लगाए बैठे हे सभी काश्तकार

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.