दावारहित वित्तीय संपत्तियों के कुशल एवं त्वरित निपटान के लिए 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होंगे विशेष कैम्प

झालावाड़ : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय क्षेत्र में दावारहित वित्तीय संपत्तियों के कुशल एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने हेतु 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश सिसोदिया ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार जिले में 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक दावा रहित वित्तीय संपतियों के कुशल एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में ब्लॉक एवं क्षेत्र वार प्रात 10 से सायं 5 बजे तक कैंप लगाये जायेंगे। जिनमें उस ब्लॉक व क्षेत्र की सभी बैंक शाखाएं भाग लेंगी। इन कैम्पों में आमजन अपने दावा रहित वित्तीय संपतियों का बैंक वार त्वरित निपटान करवा सकते हैं। कैम्पों में बैंकों द्वारा शाखावार ऐसे प्रकरणों का निपटान किया जायेगा। इन कैम्पों की जिम्मेदारी अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा सभी बैंको को दी गयी है। इस अभियान की निगरानी जिला कलक्टर कार्यालय एवं अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर को उपखण्ड कार्यालय अकलेरा, 15 अक्टूबर को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय झालावाड़, 27 अक्टूबर को पंचायत समिति बकानी, 30 अक्टूबर को उपखण्ड कार्यालय डग, 3 नवम्बर को पंचायत समिति भवानीमण्डी, 11 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय खानपुर, 19 नवम्बर को नगर पालिका मनोहरथाना, 27 नवम्बर को पंचायत समिति सुनेल, 4 दिसम्बर को पंचायत समिति गंगधार, 10 दिसम्बर को नगर पालिका झालरापाटन, 16 दिसम्बर को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र रायपुर, 23 दिसम्बर को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र असनावर तथा 29 दिसम्बर को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पिड़ावा में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.