आज झालावाड़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

झालावाड़ : 33/11 केवी सब-स्टेशन, खण्ड़िया पावर हाऊस पर आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के कार्य के कारण 11 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक उक्त जी.एस.एस. से जुड़े क्षेत्र खण्डिया कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, कंचन सिटी, कनक सिटी, सुभाष कॉलोनी, डिप्टी जी के मन्दिर के आस-पास के क्षेत्र, बड़ा बाजार, पुलिस लाईन, कपिलवस्तु कॉलोनी, ए.आर. नगर कोलोनी, गायत्री कॉलोनी, गढ़ परिसर, मंगलपुरा, सीमेन्ट रोड़, तबेला रोड़, धनवाड़ा, अखाड़े की तलाई, इन्द्रा कॉलोनी, पंचमुखी बालाजी के आस-पास का क्षेत्र, घुड़पुरा मोहल्ला, जेल रोड़, बस-स्टेण्ड़ क्षेत्र एवं खण्ड़िया पावर हाऊस से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीड़रों से सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.