भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक उपकर की समय पर वसूली के निर्देश

झालावाड़ : जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक टॉस्क फोर्स तथा बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठकें जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक टॉस्क फोर्स (BTF) एवं बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठकें आयोजित हुईं। बैठक में जिला कलक्टर ने उपकर संग्रहण विभाग, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि ठेकेदारों के बिल एवं भवन निर्माण स्वीकृति के समय उपकर राशि वसूल कर निर्धारित मद में जमा कराएं तथा इसकी सूचना प्रत्येक माह की 5 तारीख तक श्रम विभाग को भेजें। साथ ही ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संस्थान का पंजीयन एवं संविदा श्रम अधिनियम के तहत ऑनलाइन लाइसेंस लेना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनवरी से सितम्बर 2025 तक 14 बालकों को मुक्त कर पुनर्वास किया गया तथा 11 नियोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को संयुक्त अभियान चलाकर बाल श्रम में लिप्त बच्चों को मुक्त कराने एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.