दीपावली से स्नेह मिलन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया
झालावाड़ - दीपावली से स्नेह मिलन समारोह श्री बालाजी ग्राम विकास समिति थोबड़िया खुर्द एवं पूर्व छात्र परिषद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया दीपावली स्नेह मिलन समारोह के मुख्य वक्ता मुकुट बिहारी l यादव जिला मंत्री विद्या भारती झालावाड़ रहे जिनके द्वारा शिक्षा के साथ संस्कारों का होना जीवन में अति आवश्यक है बिना संस्कार के जीवन सफल नहीं हो सकता पूर्व छात्रसेवा समिति से डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद पाटीदार एवं अन्याय मीणा ने भी वर्तमान छात्रों का शिक्षा के क्षेत्र में आगे कैसे बड़ा जाए उसके लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं संचालन ओमप्रकाश पाटीदार एवं रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया ऐंव खंड संघचालक बालचंद मेहर द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शित किया धर्म जागरण विषय को लेकर के प्रदीप श्रृंगी ने विस्तार से जानकारी दी गई एवं शिवलाल मीणा प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति द्वारा जीवन में कैसे कठिनाई समय में भी अध्ययन करके आगे बढ़ा जा सकता लेकिन लक्ष्य होना अति आवश्यक है उन्होंने वर्णन किया कि हमारे समय पर बिजली उपलब्ध नहीं थी लालटेन की रोशनी में अध्ययन करके और हम इस गांव के द्वितीय राजकीय सेवा में आए एवं ओम प्रकाश पाटीदार जिला ग्राम विकास संयोजक ने मेरा गांव मेरा तीर्थ केसे बनाया जाए इसकी विस्तार से सातआयाम के द्वारा समिति बनाकर के विस्तार से बताया गया है राहुल पाटीदार अध्यापक द्वारा पूर्व छात्र परिषद का कार्य की वर्तमान विद्यालय का विकास एवं विद्यार्थियों का विकास कैसे किया जाए एवं जो छात्र-छात्राओं को आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद करना पूर्व छात्र परिषद का मुख्य कार्य है इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया , कार्यक्रम में अतिथि माननीय खंड संचालक बालचंद मेहर, दुर्गा प्रसाद मीणा उपस्थित रहे.
रिपोर्टर - रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.