शिशु विभाग द्वारा सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
झालावाड़ : मोड़ी गाँव में स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय बकानी के शिशु विभाग द्वारा सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न बकानी रमेश शर्मा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मति संध्या शर्मा ,श्री मति कमलेश सोनी ने कुटुम्ब प्रबोधन , पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें विद्यालय के श्री जगदीश चंद्र शर्मा , नवीन कुमार जोशी , विजय कुमार नागर, श्री मति नीता व्यास , मनीषा व्यास , मीना पारेता आचार्य दीदी उपस्थित रहे। मातृ सम्मेलन का समापन शान्ति पाठ से किया गया।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा


No Previous Comments found.