पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न

झालावाड़ - विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ में किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण एवं बौद्धिक विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय की विभिन्न आवश्कताओं की पूर्ति के साथ हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम किस प्रकार विधार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।
बैठक में विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय में बच्चों के नामांकन, परीक्षा परिणाम, आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों, विद्यालय में कार्यरत स्टाफ सहित अन्य आवश्यक जानकारी से जिला कलक्टर एवं समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए पीएम श्री स्कीम के अंतर्गत पारित बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमोदन स्वीकृति, विद्यालय भवन के सीमित बजट प्रावधान के अनुसार आवश्यक मरम्मत कार्य, परीक्षा विभाग के लिए जेरोक्स मशीन, कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय के लिए एसी, कम्प्यूटर लैब व प्राचार्य कक्ष के लिए इन्वर्टर व बेट्री की खरीद, इंटरैक्टिव पैनल संचालन एवं बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए विद्यालय भवन में वाई-फाई जोन निर्माण, सत्र 2025-26 में वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक खेलकूद दिवस आयोजन सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश सिसोदिया, राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पवन पाटीदार, संगीत अध्यापक प्रतिमा पुल्लक, एमओ एसआरजी चिकित्सालय डॉ. मयंक जैन, राउमावि मण्डावर के व्याख्याता पवन कुमार, यूबीआई बैंक प्रबंधक लव कुमार लालवानी, प्राथमिक शिक्षक हेमराज बैरवा, अभिभावक सदस्य यशोदा मीना व सुनील कुमार सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
No Previous Comments found.