सम्पन्नता, समृद्धि व संस्कृति का पल्लवन मेले का मुख्य उद्देश्य- मुख्य अतिथि

झालावाड़ - श्री चन्द्रभागा कार्तिक पशु मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन रविवार को रंगमंच मेला ग्राउण्ड पर उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट अभिषेक चारण द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भूमि पूजन किया गया तथा झण्डारोहण कर मेले की शुरूआत की गई। उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक चारण ने कहा कि मेले का मुख्य शाब्दिक अर्थ मेलजोल होता है जब एक ही स्थान पर अधिक लोगों का मिलाप होता है तो उसे मेला कहा जाता है। झालरापाटन में कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे कार्तिक पशुमेले की बहुत अधिक मान्यता है। इसका जुड़ाव पौराणिक विधाओं एवं संस्कृति से है। उन्होंने व्यापारियों एवं आयोजकों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर इस मेले का पूर्ण अनुशासन से आयोजन करना है। सम्पन्नता, समृद्धि व संस्कृति का पल्लवन मेले का मुख्य उद्देश्य है न की धन संग्रहण।  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला अधिकारी डॉ. टी.ए. बन्सोड ने जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रभागा पशु मेला सम्पूर्ण देश में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। यह देश के प्रमुख 10 मेलों में से एक है। यहां न केवल राजस्थान बल्कि देश के कई अन्य राज्यों से भी पशुपालक व व्यापारी आते हैं। इसके अतिरिक्त मेले में कई देशी-विदेशी पर्यटकों भी आते हैं। मेले के दौरान पशुपालन विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।  उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन से अब कुल 1 करोड़ 31 लाख 16 हजार 699 रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है जिसमें से करीब 13 लाख 17 हज़ार  रुपए नगर पालिका झालरापाटन को विकास शुल्क के रूप में प्राप्त हुए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा इस मेले का आयोजन 9 नवम्बर तक किया जाएगा इसके पश्चात आगामी 20 दिसम्बर तक इस मेले के आयोजन की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन द्वारा निभाई जाएगी।  4 से 6 नवम्बर तक आयोजित होंगे यह कार्यक्रम
चन्द्रभागा मेले में 4 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे शोभायात्रा द्वारकाधीश मन्दिर से चन्द्रभागा नदी तट तक, सायं 5.45 बजे महाआरती एवं दीपदान तथा सायं 7.30 बजे मेला ग्राउण्ड में हाड़ौती के लोक कलाकारों द्वारा ‘‘एक शाम हाड़ौती के नाम’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं 5 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय संग्रहालय का भ्रमण कार्यक्रम, प्रातः 9 बजे गढ़ पैलेस से गागरोन किले तक बाईक रैली, दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक मेला ग्राउण्ड में विभिन्न प्रतियोगिताएं मूंछ, साफा बंधन, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, सायं 4 बजे झालावाड़ किसान शिरोमणी प्रतियोगिता, सायं 4.30 बजे स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता तथा सायं 7.30 बजे से मेला ग्राउण्ड स्टेज पर स्थानीय कलाकारों द्वारा ‘‘रंगीलो झालावाड़‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  इसी प्रकार 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से मेला ग्राउण्ड में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताए रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं, दोपहर 12 बजे राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान झालरापाटन में झालावाड़ किचन क्वीन प्रतियोगिता तथा सायं 7.30 बजे से मेला ग्राउण्ड में रेतीला राजस्थान बैण्ड जोधपुर द्वारा राजस्थानी फोक फ्यूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सिराज कुरैशी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। 
 
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 
 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.