श्री मद्भगवद्गीता श्लोक वाचन प्रतियोगिता सम्पन्न
बकानी - सेवा प्रतिष्ठान गुरुकुल, हिमांशु फाउंडेशन इंदौर एवं पूर्व छात्र सेवा समिति बकानी के संयुक्त तत्वावधान में श्री मद्भगवद्गीता श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 15 विद्यालयों से कुल 35 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक श्याम मनोहर कनेरिया ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में 19 तथा वरिष्ठ वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने गीता के श्लोकों का सस्वर वाचन किया। साथ ही गीता पर आधारित लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई।
न्यायाधीश ललित कुमार शर्मा के अनुसार दोनों वर्गों से तीन-तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी 1 दिसम्बर को आयोजित गीता जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा। हिमांशु फाउंडेशन के डी. डी. शर्मा (पेंशनर संयुक्त कलेक्टर) ने बताया कि स्वामी श्री रामेश्वराचार्य जी महाराज की प्रेरणा से यह प्रतियोगिता पिछले 15 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, ताकि श्रीमद्भगवद्गीता का ज्ञान छात्रों तक पहुँच सके। समापन अवसर पर पूर्व छात्र सेवा समिति के सचिव रामेश्वर शर्मा (उप-प्राचार्य) ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रमाकांत शर्मा, जगदीश गौतम, घनश्याम गौड़, गिरिराज शर्मा, मीनाक्षी राठौर सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कैलाश लोधा, प्रधानाचार्य गुरुकुल विद्यालय रहे। समारोह का संचालन सौहार्द और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा


No Previous Comments found.