सास बहू की हुई लड़ाई बचाने आई बेटी तो भाभी ने नंद की कर दी पिटाई

झांसी : झांसी के रानीपुर चौकी में एक ऐसा मामला आया कि नंद ने अपनी भाभी पर मारपीट करने का आरोप लगा डाला। आपको बता दे कस्बा रानीपुर के मुहल्ला रोन्यापुरा में अपने मायके मां से मिलने अपने पति के साथ आई थी। दूसरे दिन सुबह मां और भाभी में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। और दोनो में बातो बातो में लड़ाई मारपीट में बदल गई । वृद्ध मां को पीटता देख बेटी को रहा नही गया ।तो मां को बचाने बेटी झगड़ा के बीच में पहुंच गई जिससे भावी आग बबूला हो गई और अपने बच्चो के साथ मिलकर अपनी नंद की पिटाई कर दी । जिससे नंद खून से लहूलुहान हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ननद ने चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। रानीपुर चौकी प्रभारी मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता को मऊरानीपुर कोतवाली भेजा जहां पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर कार्यवाही शुरू कर दी।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.