डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह एवं राई नृत्य का आयोजन

झाँसी : मन्नू बाबा सेवा समिति सुभासगंज के तत्वाधान में सुभाष गंज में होली मिलन समारोह में राई नृत्य और फूलों की होली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधिवत पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम में सर्वप्रथम बुंदेली कलाकारों दीपा एवं सहयोगियों द्वारा बुंदेलखंडी राई नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों द्वारा करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का अभिवादन किया गया। कलाकारों द्वारा अतिथिगण एवं आगंतुकों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया गया, साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज साहू एवं मनोज रेजा उपस्थित रहे कार्यक्रम में मजदूर भाईयों का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली रंगों से भरा त्यौहार है जो हमारे जीवन में खुशहाली लेकर आता है। साथ ही यह असत्य व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का प्रतीक पर्व है। हमारे त्योहारों से संबंधित कथाओं में जीवन जीने की शैली का संदेश दिया गया है हमें उनका अपने जीवन में समावेश करना चाहिये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से आयोजक समिति से हरेंद्र सक्सेना, मनमोहन साहू, हिमांशु पाठक, करन विश्वकर्मा, विकास पाल, टिल्लू श्रीवास, मुन्ना, प्रदीप कुमार साहू, अर्जुन यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजीव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.