कांग्रेस अति शीघ्र बूथ कमेटियों का गठन करेगी -मनोज गुप्ता

झाँसी : आज शहर कांग्रेस कार्यालय में आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष  देशराज रिछारिया के आतिथ्य में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारी एवं वार्ड अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन बूथ कमेटियों के गठन के संदर्भ में किया गया उक्त मीटिंग में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि विगत 4 अप्रैल को जिला एवं शहर अध्यक्षों की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकाजुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने जो निर्देश दिए हैं उसके अनुसार अगले 15 दिनों में हमें बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन करना है एवं 20 बूथों पर एक मंडल का गठन किया जाना है उक्त कार्य के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसमें जिसमें संकल्प अग्रवाल नूरुद्दीन खान श्रीमती पार्वती चौधरी और एनी मसीह पिंकी के नेतृत्व में एक 20 लोगों की कमेटी का गठन किया गया उक्त कमेटी अगले 15 दिनों में बूथ स्तर पर जाकर बूथ की कमेटी का गठन एवं मंडलों का गठन प्राथमिकता के आधार पर करेगी शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि अगले 15 दिनों में झांसी शहर के समस्त बूथों पर  कमेटियों का एवं मंडल कमेटी  का गठन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही अति शीघ्र शहर कांग्रेस कमेटी का भी गठन किया जाएगा जिसमें अति क्रियाशील लोगों को शामिल किया जाएगा वार्ड कमेटियों का गठन भी किया जाएगा व सक्रिय वार्ड अध्यक्षों को उचित स्थान शहर कांग्रेस कमेटी में दिया जाएगा झांसी शहर कांग्रेस कमेटी लगातार शहर की समस्याओं के लिए भी कार्य करती रहेगी, उक्त बैठक में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने प्राइवेट स्कूलों में बड़ी हुई फीस एवं किताबों की बड़ी हुई कीमतों की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से उस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया  ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का भी अतिशीघ्र गठन किया जाएगा वह पूरे जिले का भ्रमण कर ब्लॉक एवं नगर स्तर की कमेटियों का अतिशीघ्र गठन करेंगे वह कार्यकर्ताओं के लिए वह पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करेंगे पूर्व मै मेयर का चुनाव लड़ चुके अरविंद बबलू ने कहा कि झांसी शहर में कांग्रेस बड़े हुए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को माफ करने के संदर्भ में बड़ा संघर्ष छेड़गी मीटिंग में अनेकों महिलाओं एवं पुरुषों ने ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की  प्रमुख रूप से श्रीमती कुसुम बृजवासी श्रीमती रेखा श्रीमती प्रेमवती अजय सिंह युवराज अमित बंटी श्रीवास्तव जाहिद अली प्रमुख रूप से शामिल थे उक्त अवसर पर सर्व श्री हरबंस लाल अखिलेश गुरुदेव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा राजकुमार सेन  सोहन तिवारी  कुलदीप यादव शैलेंद्र वर्मा शीलू हरिओम बृजवासी ऍम सी वर्मा अशोक कंसोरिया  हरिओम श्रीवास दिनेश वर्मा  मनोज तिवारी सुरेंद्र यादव नफीस भाई इदरीस खान मुन्ना नूरुद्दीन खान वीर सिंह यादव संकल्प अग्रवाल अतर सिंह जावेद बबुआ श्रीमती पार्वती चौधरी मानव श्रीवास्तव  स्टेला मशीह एनी मशीह मेहमूद भाई, धर्मेंद्र राजपूत अजय गुप्ता जावेद भाई पवन राज ठेकेदार संजीव गुप्ता शेख अरशद मुमताज खान यथार्थ करोटिया रशीद मंसूरी  बृजमोहन राजेश रानी अशोक कुमार कौशल उमा चरण वर्मा अमित कसोरिया विनोद विलियम कमरुद्दीन जी प्रीति श्रीवास इमरान खान युवराज भाई बी के झा जहर बख्श पवन तिवारी नरेश पाल आदि उपस्थित रहे आभार  शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष  भरत राय ने प्रकट किया एवं संचालन हाफ़िज़ शाहनवाज खान ने किया।

रिपोर्टर : राजीव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.