जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की निकली भव्य शोभायात्रा

झांसी : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर वर्तमान जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का जन्म जयंती महामहोत्सव के पावन अवसर पर एक शोभायात्रा आज पंचायती बड़ा मंदिर गाँधी रोड से सुभाषगंज, रानीमहल होते हुये गाँधी भवन मैदान में पहँुची। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ो के मध्य महिलाये, पुरूष, युवा वर्ग भगवान महावीर स्वामी के भक्तिगीतो में सराबोर होकर अपनी भावांजलि प्रस्तुत कर रहे थे। रास्ते में कई स्थानो पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करके मंगल आरती एवं स्वागत किया गया। सर्वप्रथम बड़ा मंदिर गाँधी रोड से भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान करके श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र जैन, करगुवां मंत्री शिरोमणि जैन,करूणास्थली मंत्री राजकुमार बाबा, विधिक सलाहकार अशोक जैनिथ ने विशाल रथ में प्रतिष्ठापित किया। कटरा मुहल्ला में भगवान महावीर स्वामी की आरती का सौभाग्य बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा के बाद गाँधी भवन पहुँचने पर भगवान महावीर स्वामी का महाभिषेक एवं शांतिधारा की गयी। इस अवसर पर आर्यिका रत्न श्री 105 अकम्पमति माता जी ने भगवान महावीर स्वामी के शिक्षा को विश्वशांति का आधार बताया, उन्होने कहा कि भगवान महावीर स्वामी समस्त प्राणिमात्र के प्रति जीवदया के पक्षधर थे, उन्हाने पशुओ पर कू्रर हिंसा को मानवता एवं पर्यावरण के प्रति प्रतिकूल बताया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि संसद सदस्य अनुराग शर्मा ने भगवान महावीर स्वामी की सिद्वान्तो को वर्तमान परिदृश्य में सर्वाधिक प्राँसगिक बताते हुये सत्य एवं अहिंसा को विश्वशांति के लिये आवश्यक बताया। सासंद अनुराग शर्मा ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण का आह्वान करते हुये समूचे मानवता के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन सांसद अनुराग शर्मा, प्रकाशचन्द्र जैन(एड.), समाजसेवी निलय जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन, कैलाशचन्द्र वर्धमान, सुशील टडैय़ा, विजय जैन पचकुइयां, वीरेन्द्र जैन(इलाइट) ने किया। अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य सनी जैन, इंजी विकल्प जैन, पी के जैन(पी.एन.बी.), को प्राप्त हुआ, णमोकार महामंत्र कलश कैलाशचन्द्र जैन वर्धमान परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर युथुप सर्राफ, विनोद जैन ठेकेदार मनोज अछरौनी , कुलदीप जैन, ऋषि जैन पडऱा, प्रमोद जैन बब्बा, रवि कंधारी, दिनेश जैन(दिशा), शैलेन्द्र जैन, ललित जैन , संजय सिंघई, नवीन जैन  पडऱा,  इंजी के.सी जैन, कमल शिवाजी, डा.विनय जैन, रविकांत जैन, सुनील जैनको, अजित कु मार जैन, वरूण कुमार जैन, सोनू जैनिथ, रमेश अछरौनी, दिनेश जैन, संजय सिंघई, विजय वर्धन जैन, आलोक जैन, लाला अशोक जैन, मुकेश जैन(वीडियो), राजेन्द्र जैन(करगुवां), भाजपा  नेता अभिषेक जैन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन ने किया।

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.