उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में चकबंदी की समस्या को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन

झांसी : जनपद झांसी तहसील मऊरानीपुर के गांव कचनेव से लगभग आधा सैकड़ा किसान तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में अपनी समस्या को लेकर आ धमके और तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने धरना प्रदर्शन में अपनी समस्या को बारी-बारी से अवगत कराया अपनी विकराल समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी अजय यादव के समक्ष किसानों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं को रखते हुए उनसे मांग की है कि ग्राम कचनेव में चल रही चकबंदी को निरस्त किया जाए। हम लोग चकबंदी नहीं चाहते अगर चकबंदी निरस्त नहीं होती तो आने वाले दिनों में तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। ग्राम कचनेव के आधा सैकड़ा किसानों ने आज चकबंदी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया। किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उप जिला अधिकारी अजय यादव ने कहा आप अपनी अपनी आपत्तियां यहां मऊरानीपुर तहसील में जमा कराएं। सभी की आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद ही चकबंदी होगी। वहीं किसानों ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी जी से मांग की की चकबंदी पूरी तरह से निरस्त की जाए। आज अपनी-अपनी समस्याओं का ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिलाधिकारी झांसी को संबोधित उप जिलाधिकारी अजय यादव जी के द्वारा भेजा गया। मौके पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को अगर न्याय नहीं मिलेगा तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.