कांग्रेस ने किसानों को बिजली, पानी व खाद दिये जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

झांसी : आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष देशराज अहिरवार व शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व मे जिलाधिकारी एवं तहसील मऊरानीपुर में ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व तहसील गरौठा में ब्लॉक अध्यक्ष बामौर वीरेंद्र यादव वीरु एवं तहसील मोंठ में ब्लॉक अध्यक्ष रामजी चौबे के नेतृत्व में एस डी एम को ज्ञापन दिये गये। ज्ञापन में प्रदेश के किसानों की समस्या की ओर आकर्षित कराते हुये कहा गया है कि इन दिनों प्रदेश में खरीफ की फसल की बुबाई चल रही है।किसानो को इस समय धान की फसल के लिये यूरिया खाद व सिंचाई के लिये पानी की अत्यंतआवश्यकता है। इस ऊमस भरी गर्मी में किसानों को यूरिया खाद की कालाबाजारी के चलते लम्बी लाईनों में खड़ा होना पड़ रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उसकी आय को दुगनी करने का वादा किया था किन्तु वह पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। किसान बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारु रुप से नही होने और यूरिया खाद के लिये किसान दर- दर भटक रहे है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाता किसानों को खरीफ की फसल की सिंचाई के लिये समुचित बिजली एवं यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप नि. प्रदेश महासचिव राहुल रिछरिया, नि. सचिव मनीराम कुशवाहा, पी सी सी सदस्य इदरीश खान व बलवान सिंह यादव , शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, मुकेश अग्रवाल ,अरविंद बब्लू, वैभव भारत बट्टा, एड. अभय त्रिपाठी, हरवंश लाल, भरत राय, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,अखिलेश गुरुदेव ,अमीर चंद आर्य, मुन्नीदेवी अहिरवार, शिप्रा मिश्रा,पार्वती चौधरी, सोनिया बाल्मीकि , राजेश रानी ,जगमोहन मिश्रा, गिरिजा शंकर राय, हरिशंकर बाल्मीकि, आशु ठाकुर, जमाल कुरैशी , राजकुमार यादव, राजकुमार सेन, अशोक कन्सौरिया, छोटे राजा कमर, राम किशन कुशवाहा, सूरज प्रकाश राय, हरिओम श्रीवास, हरिओम ब्रजवासी, काशीराम भिटौरिया , डा. पप्पू राम सहाय, आरिफ सलीम, शफीक अहमद मुन्ना, मुलायम श्रीवास, वीरेंद्र पाल ,मुमताज खान, एम सी वर्मा, दीपक पासवान , सोहन तिवारी , इदरीश मुन्ना,अमित करौसिया, सचिन मौर्य , मनीष अहिरवार, हिमांशु मिश्रा,अनिल बाल्मीकि , सागर पाल, सचिन श्रीवास आदि मौजूद रहें।
No Previous Comments found.