जीएसटी विभाग की धारा 79 के अंतर्गत की जा रही कार्रवाईयों के विरोध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

झाँसी :  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जनपद झाँसी के बैनर तले आज जनपद के जिलाध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष श्री बृजबिहारी सोनी जी के संयुक्त तत्वाधान और प्रमुख व्यापारी  एवं पदाधिकारियों द्वारा जीएसटी विभाग की मनमानी कार्यवाहियों के विरोध में एकजुट होकर जिलाधिकारी महोदय को एक गंभीर ज्ञापन सौंपा, जो कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रेषित किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा धारा 79 के अंतर्गत जबरन वसूली, बिना सूचना के सर्वे और तथाकथित सचल दलों द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारी समाज भयभीत और मानसिक तनाव में है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर अचानक दबिश देकर दस्तावेजों की जब्ती एवं अमर्यादित व्यवहार जैसी घटनाएं व्यापारी समुदाय के लिए अपमानजनक एवं असहनीय हो चुकी हैं क्योंकि एक व्यापारी ने पांच हज़ार नहीं दिये तो उसकी स्कूटी उठा ले गये, एक व्यापारी ने दस हज़ार नहीं दिये तो उसका सोफा उठा ले गये व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है l

व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि:

धारा 79 के अंतर्गत की जा रही कार्रवाईयों पर तत्काल रोक लगाई जाए,

जांच या सर्वे से पूर्व व्यापारी को विधिक सूचना दी जाए,

व्यापारी संगठनों से समन्वय कर पारदर्शी और मर्यादित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,

और उत्पीड़नकारी अधिकारियों पर जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से ये व्यापारी महिला जिलाध्यक्ष कंचन आहूजा,नरेश गुप्ता रक्सा जिला चैयरमेन,नितिन सिंघल महानगर चैयरमेन,पुनीत अग्रवाल, अतुल किलपन जिला महामंत्री, आदर्श गुप्ता, जय किशन प्रेमानी नगर महामंत्री, अशोक अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष,मनोज रेजा, राजेंद्र शर्मा,  प्रदीप नगरिया संजय अग्रवाल अजय जैन अशोक मारवाड़ी मुकेश मारवाड़ी महेश गुप्ता वासुदेव नेनवानी राकेश रावत  अशोक साहू दिनेश नीखरा मंण्डीओमप्रकाश खांगट सुरेश साहू, अरविन्द तिवारी, सुदर्शन कथूरिया साकेत माहेश्वरी प्यारे लाल यादव अनूप जैन,हर्षित अग्रवाल रामजी गुप्ता ओम राजपूत अनुपम शुक्ला राहुल अग्रवाल शशि सिंह पप्पू राम अन्य प्रमुख व्यापारी नेताओं सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि व्यापारी समाज प्रदेश की रीढ़ है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन आगे व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी देता है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.