सफाई कर्मचारी संघ के झांसी प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को दिया ज्ञापन

झांसी : स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ जिला शाखा झाँसी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया के नेतत्व मे एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम सें मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी सें अनुरोध करते हुए अवगत कराया गया की वाल्मीकि सामाज सहित अन्य गरीब/मजदूर वर्ग के सैकड़ो परिवार पुरातन कई वर्षों समय सें स्थान-नगर निगम कार्यालय के पीछे नैशनल हाफ़िज़ सिद्धिकी स्कूल के पास अपने-अपने परिवार के साथ रहकर गुजर-बसर कर रहै हैं किन्ही आदेशनुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त गरीब परिवारों कों जबरन बाहर निकालकर घरों मे ताले ड़ाल दिये गये। संगठन द्वारा सभी पदाधिकारियों सहीत उपजिलाधिकारी कों ज्ञापन सौपा व जिलाधिकारी सें वार्ता मे परिवारों कों न्याय दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन मे उक्त परिवरों कों बरसात बेघर नहीं करने की मांग की गई क्योंकि उक्त परिवारों मे कई छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गगण भी हैं ऐसे समय मे ऐसा अन्याय करना गरीब परिवारों का शोषण हैं,प्रतिनिधि मंडल मे प्रांतीय कर्मचारी नेता केशव वाल्मीकि.महानगर अध्यक्ष अशोक करोसिया.उपाध्यक्ष बब्लू गाँचले,अरविन्द पुजारी,धर्मेंद्र नारवे हवलदार,वीरू ड्राइवर,हरनाम,राहुल,नरेश मैना,श्रीकांत,नितिन,विनय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - अंकित साहू
No Previous Comments found.