कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, भकौरा की महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

झांसी : थाना उल्दन क्षेत्र की बंगरा चौकी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। चौकी प्रभारी रण विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में 2025 को आबकारी अधिनियम धारा 60(1) के अंतर्गत ग्राम भकौरा, थाना मऊरानीपुर निवासी ग्यावती पत्नी प्रदीप को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंजली एवं कांस्टेबल रोहित पाठक भी शामिल रहे। आरोपिता के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर चालान किया गया। बंगरा चौकी प्रभारी रण विजय बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब की बिक्री और निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में ऐसे लोगों पर लगातार निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता - धीरेन्द्र सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.