मिस्टर एण्ड मिस नॉर्थ इंडिया आइकोन 2025-26बाॅडी बिल्डिंग का आयोजन

झाँसी :  थापक बाग फिल्टरोड में बने थापक रिर्सोट मेें बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

थापक रिसॉर्ट में विष्णु थापक व अभिषेक थापक  के द्वारा मिस्टर एण्ड मिस नॉर्थ इंडिया आइकोन  2025-26 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कई जिलों के  जिमों  में बाॅडी बिल्डिंग कर रहे युवायों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ और बॉडी बिल्डरो ने अपना अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए व द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए दिया गया।कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में दर्शक आये। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महोबा जिला प्रभारी  संजीव श्रृंगीऋषि , शहर कोतवाली प्रभारी  राजेश सिंह, सुभम श्रीवास्तव , मोहित कुशवाहा , विनय , वयम आदि अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.