एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस ने की युवकों से पूछताछ
झांसी : थाना सकरार पुलिस ने एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना था। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और महिलाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस अभियान के तहत, पुलिस ने युवकों को चेतावनी पत्र देकर भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की हिदायत दी। साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। महिलाओं और बालिकाओं से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षा की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.