स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान का होली मिलन समारोह 18 मार्च को

झांसी। स्वर्णाकर समाज का राष्ट्रीय संगठन स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहा हैl
संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव उदय सोनी,प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी और महानगर अध्यक्ष विनय सोनी ने संयुक्त रूप से से जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान, स्वर्णकार समाज का एक बड़ा संगठन है जो समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है और साथ ही समाज के भीतर भी एकजुटता बनाये रखने के लिए लगातार काम करता है। इसी क्रम में संस्थान मंगलवार 18 मार्च को एक भव्य होली मिलन समारोह करने जा रहा है साथ ही समाज की एक बिटिया के विवाह का आयोजन भी किया जा रहा हैl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा और एमएलसी रामतीर्थ सिंघल व विशिष्ट अतिथि के रूप में बुंदेलखंड के एन्साइक्लोपीडिया के नाम से विख्यात अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार उपस्थित रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी गार्डन में 12 बजे से 04 बजे के बीच किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रारंभ समाज के ही एक परिवार की बिटिया के विवाह आयोजन के साथ होगा जिसके बाद चंदन और फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा साथ ही आगुंतकों के रस रंग के लिए हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।प्रेस वार्ता एस एस सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उदय सोनी राष्ट्रीय महासचिव, रमाकांत सोनी जिलाध्यक्ष, विनय सोनी महानगर अध्यक्ष, नीलेश सोनी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, प्रभात सोनी महानगर महामंत्री, मोहन सोनी, जिला महामंत्री मुकेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष, उमाशंकर अमैया, विजय सोनी, दिनेश सोनी दिन्नू,वीरेंद्र सोनी,सुशील सोनी, गौरी शंकर अमईया, मदन सोनी,ओमप्रकाश सोनी,कुलदीप सोनी, आनंद सोनी, वैभव सोनी, सतीश सोनी, प्रमोद सोनी, धीरज सोनी, अतुल सोनी,राजू सोनी, आरके सोनी, अतुल सोनी अंकित सोनी धीरज सोनी आदि मौजूद रहेl
No Previous Comments found.