फर्जी तरीके से दुर्घटना बीमा के पांच लाख रुपए निकलने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश

झांसी : तहसील गरौठा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, त्रुटिपूर्ण आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर सख्त कार्रवाई होगी। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लें और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए। 
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है, परंतु अधिकारियों द्वारा शिकायत निस्तारण में रुचि न लेने और शिथिल पर्यवेक्षण पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार योग्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील गरौठा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में  धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24 सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें गंभीरता से लिया और मौके पर संयुक्त टीम को रवाना करते हुए निर्देश दिए कि पैमाइश के बाद यदि पत्थर गड्डी को उखाड़ा जाता है तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस गरौठा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया और निस्तारित की गई शिकायतों की क्रॉस चेकिंग करते हुए गुणवत्ता को परखा, उन्होंने अधिशासी अधिकारी गुरसराय द्वारा आवास से संबंधित आवेदन के निस्तारण की जानकारी ली और क्या कार्यवाही की गई उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में जनपद के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने के पश्चात ही भविष्य में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित दुर्घटना बीमा के 05 लाख रूपये निकाल लेने की शिकायत करते हुए आत्माराम निवासी पसौरा द्वारा बताया गया कि केशवदास पुत्र छिंगे निवासी ग्राम पसौरा तह० गरौठा जनपद झाँसी की मृत्यु हो जाने पर उनके वारिश (पत्नी) द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत पांच लाख रूपये प्राप्त कर लिये। दूसरी ओर मृतक केशव दास के पुत्र हरिओम द्वारा अपने विरोधियो से बदला लेने के लिये थाना गरौठा (झॉसी) मे झूठा मुकदमा धारा 147, 148, 149, 302 आईपीसी में विरोधियो के खिलाफ रिपोर्ट लिखाकर कि उक्त लोगो द्वारा प्रार्थी के पिता की लाठी डंडो से मारपीट कर हत्या कर दी गई है। जिसमे सभी विरोधी जेल गये जमानत पर है और मामला सत्रन्यायालय मे चल रहा है जिसमे विरोधियो को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एव सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना में आपसी मारपीट या लडाई झगड़ा मे मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिलता है ऐसी स्थिति मे मृतक केशवदास के पुत्र हरिओम द्वारा एक ओर विरोधियो से बदला लेने के लिये हत्या जैसे जघन्न अपराध में फंसाकर उनका जीवन बरबाद करना चाहते है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा संचालित बीमा योजना के पाँच लाख रूपये लेकर लखपति बन गये है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर मृतक केशवदास पुत्र छिंगे की मृत्यु आपसी लड़ाई झगड़े से हुई या पेड़ से गिर कर आपकी जांच से स्वतः स्पष्ट हो जायेगा और प्रार्थी के पूरे परिवार का जीवन बर्बाद होने से बच जायेगा प्रार्थी आपके इस एहसान का आजीवन ऋणी रहेगा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण प्रकरण की जाँच उपजिलाधिकारी गरौठा द्वारा किए जाने के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान के मौके पर प्रताप सिंह राजपूत प्रधान पति शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एवनी ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशान के अन्तर्गत पानी की टंकी बन गई है, परन्तु उसमें से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे टंकी आधी पानी से भरती है आधी नहीं भर पाती है। टंकी से पानी टपकता है पानी रिसने से पानी नहीं ठहरता है जिससे बार-बार पानी की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में अगर पानी की टंकी गिर गई तो कर्मचारी को नुक़सान तो होगा, लेकिन साथ में ग्राम के नागरिको को परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में उसकी सही सही जांच की जाय। ग्राम में पानी की लाइन बिछी है लेकिन पाईप कहीं पर हैं और कहीं पर नहीं है। पाईप लीक हो रहे है जिसकी सही सही जांच कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। पानी की टंकी स्वयं बता रही है कि कि हम कैसे बने है बराबर पानी रिस रहा है जिसकी जांच की जाए। ग्राम में पाईप लाईन बिछी है कहीं पर है, कहीं पर नहीं है, वहाँ पर पाईप लीक हो रही है जिससे पानी बहता है और सड़के खराब हो रही है।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिशासी अभियंता जल निगम को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस की मौके पर तहसील गरौठा प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल लगाकर लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया। आयोजित कैंप में आंखों की टेस्टिंग तथा चश्मे आदि का नंबर लोगों को उपलब्ध कराया गया।        
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश कुमार राय, डीएफओ सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.